Question :1- 27 सितंबर 2021 किसने पहले 'राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन' को संबोधित किया?
A. राजनाथ सिंह
B. पीयूष योयल
C. नरेन्द्र मोदी
D. अमित शाह
Correct Answer :- D. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने
Main Topic :-अमित शाह ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहली बार राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन का उद्घाटन किया, और उसे संबोधित किया । सहकारी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार के दृष्टिकोण और रोडमैप को रेखांकित किया।
यह सम्मेलन जो वैश्विक स्तर पर भारतीय सहकारिता को गति देने और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करता था।
सम्मेलन का आयोजन इफको, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, अमूल, सहकार भारती, नेफेड, कृभको और सभी सहकारी समितियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था ।
आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में योगदान देने के लिए देश भर के विभिन्न राज्यों और विभिन्न सहकारी क्षेत्रों के 2,100 से अधिक प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया।
Question :2-रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने आकाश प्राइम मिसाइल का पहला सफल उड़ान का परीक्षण कब किया?
A. 28 September
B. 21 September
C. 25 September
D. 23 September
Correct Answer :- A. 28 September 2021
Main Topic :-रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने 28 September 2021 को एक नए संस्करण की एक सफल युवती परीक्षण उड़ान किया गया है आकाश प्रधानमंत्री एकीकृत परीक्षण रेंज से चांदीपुर, ओडिशा, परीक्षण उड़ान की सफलता विश्व स्तरीय मिसाइल प्रणालियों के डिजाइन और विकास में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की क्षमता को प्रदर्शित करती है। मिसाइल ने सुधार के बाद अपने पहले उड़ान परीक्षण में दुश्मन के विमान की नकल करते हुए एक मानव रहित हवाई लक्ष्य को रोक दिया और नष्ट कर दिया।
मौजूदा आकाश प्रणाली की तुलना में, आकाश प्राइम बेहतर सटीकता के लिए एक स्वदेशी सक्रिय रेडियो फ्रीक्वेंसी साधक से लैस है। अन्य सुधार भी उच्च ऊंचाई पर कम तापमान वाले वातावरण में अधिक विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करते हैं। मौजूदा उड़ान परीक्षण के लिए मौजूदा आकाश हथियार प्रणाली की एक संशोधित जमीन प्रणाली का उपयोग किया गया है। रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री स्टेशनों वाले आईटीआर के रेंज स्टेशनों ने मिसाइल प्रक्षेपवक्र और उड़ान मापदंडों की निगरानी की।
अध्यक्ष : डॉ जी सतीश रेड्डी।
मुख्यालय: नई दिल्ली।
स्थापना: 1958।
Question :3- अन्तर्राष्ट्रीय रेबीज दिवस कब मनाया जाता है?
A. 28 September
B. 26 September
C. 25 September
D. 20 September
Correct Answer :- A. 28 September
Main Topic :- मनुष्यों और जानवरों पर रेबीज के प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने, बीमारी को रोकने और रेबीज को नियंत्रित करने के लिए हर वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय रेबीज दिवस 28 सितंबर को मनाया जाता है। 2021 में विश्व रेबीज दिवस का 15वां संस्करण है।
2021 में थीम 'रेबीज: फैक्ट्स, नॉट फियर' है। यह दिन फ्रांसीसी रसायनज्ञ और सूक्ष्म जीवविज्ञानी, लुई पाश्चर की पुण्यतिथि का भी प्रतीक है, जिन्होंने पहली रेबीज वैक्सीन विकसित की थी।
Qustion4- किसने ओस्ट्रावा ओपन टेनिस में महिला युगल का खिताब जीता ?
A. सानिया मिर्जा और शुआई झांग
B. जियॉग वितू और लेविरन शून
C. पी वी संधु और मेक्लान सेन
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- A. सानिया मिर्जा और शुआई झांग
Main Topic :- भारत की सानिया मिर्जा और चीन की शुआई झांग की जोडी ने ओस्ट्रावा ओपन टेनिस में महिला युगल का खिताब जीता ।
भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी चीनी जोड़ीदार झांग शुआई ने फाइनल में कैटलिन क्रिश्चियन और एरिन रूटलिफ को 6-3, 6-2 से हराकर जोड़ी के रूप में अपना पहला खिताब जीता।
सानिया मिर्जा ने 20 महीने में अपना पहला खिताब जीता है । इससे पहले भारतीय टेनिस स्टार का आखिरी खिताब वर्ष 2020 में होबार्ट इंटरनेशनल में था जोकि सानिया और नादिया किचेनोक ने जीता था ।
Question:5- किस राज्य की सोजत मेहंदी को जीआई टैग दिया गया ?
A. राजस्थान
B. ओडिशा
C. बिहार
D. उत्तर प्रदेश
Correct Answer :- A. राजस्थान
Main Topic :-राजस्थान राज्य की सोजत मेहंदी को जीआई टैग दिया गया । जोकि प्रदेश का सोलवा जी आई टैग है ।
राजस्थान के इस 16वे उत्पाद को जीआई टैग मिलने के बाद अब सोजत मेहंदी सुर्ख शुल्क और बिना मिलावट के साथ मार्केट में बिक सकेगी । यह टैग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है ।
सोजत मेहंदी का लोशन कंटेंट दुनिया के अन्य मेहंदी उत्पाद से सर्वाधिक है जिसके कारण यह मेहंदी विश्व प्रसिद्ध है ।
Qst:6- रूसी ग्रा प्री 2021 का खिताब किसने जीता है?
A. रोजर फैडर
B. लुईस हैमिल्टन
C. मैक्स विर्स्टप्पन
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- B. लुईस हैमिल्टन
Main Topic :- मर्सिडीज रेसर और ब्रिटेन के रहने वाले लुईस हैमिल्टन ने फार्मूला वन रूसी ग्रा प्री 2021 रेंस का खिताब जीता ।
फार्मूला वन रूसी ग्रा प्री 2021 रेस की जीत उनके कैरियर की 100वीं जीत थी । ब्रिटिश ग्रां प्री रेस उनकी इस वर्ष की पहली जीत थी ।
मैक्स वेर्स्टाप्पेन दूसरे स्थान पर रहे जबकि कार्लोस सैंज़ जूनियर रूसी ग्रां प्री 2021 में तीसरे स्थान पर रहे।
Question:7- संघ लोक सेवा आयोग 2021 में किस छात्र में IAS परीक्षा मे टॉप किया ?
A. गोकुल देसाई
B. शुभम कुमार
C. प्रवेश मान
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- शुभम कुमार
Main Topic :- बिहार राज्य के शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग 2021 में IAS परीक्षा मे टॉप किया । जोकि बिहार राज्य के कटिहार के रहने वाले हैं ।
वही ओवरऑल सेकंड रैंक हासिल करने वाली जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में टॉप स्थान पर रही । जिन्होंने एमएनआईटी भोपाल से बी-टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है ।
सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में कुल 761 उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं टाॅप करने वालो मे 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं और 25 दिव्यांग श्रेणी के भी उम्मीदवार हैं ।
Question:8- भारत का सबसे बड़ा पामेटम कहां स्थापित किया गया ?
A.बिहार
B. गुजरात
C. राजस्थान
D. उत्तराखंड
Correct Answer :-D. उत्तराखंड
Main Topic :- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड का पहला और उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम का उद्घाटन किया गया ।
पामेटम का उद्घाटन कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल के वनस्पति विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर ललित तिवारी द्वारा किया गया। पामेटम, पेड़ की किस्म 'पाम' की बागबानी करने का स्थान है।
गवर्नर = गुरमीत सिंह
मुख्यमंत्री = पुष्कर सिंह धामी
राजधानी = देहरादून
Question:9- विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
21 सितंबर
27 सितंबर
23 सितंबर
25 सितंबर
Correct Answer :-27 सितंबर
Main Topic :- 27 सितंबर को हर साल विश्व स्तर पर विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय के भीतर पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना होता है ।
विश्व पर्यटन दिवस 2021 का विषय Tourism for Inclusive Growth रखा गया है । 1980 के बाद प्रत्येक दिन 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है ।
मुख्यालय = स्पेन
प्रमुख = जुराब पोलोलिकशविली
स्थापना वर्ष= वर्ष 1974
Question:10- किस देश ने सभी क्रिप्टोकरंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया ?
A. चीन
B. जापान
C. रूस
D. वियतनाम
Correct Answer :- A. चीन
Main Topic :- चीन देश के केंद्रीय बैंक ने 24 सितंबर को सभी क्रिप्टोकरंसी लेनदेन को अवैध घोषित किया । चीन के इस कदम के बाद बिटकॉइन की वैल्यू 5.5% गिरकर $42612 हो गई है ।
चीन की स्टेट काउंसिल के अनुसार जिससे देश में क्रिप्टो माइनिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से और इससे भारी मात्रा में ऊर्जा की खपत को रोकने और कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने के प्रयासों की वजह से इस पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
राजधानी = बीजिंग
वर्तमान राष्ट्रपति = शी जिगपिग
0 टिप्पणियाँ