Question :1 नेशनल वन्यजीव सप्ताह कब मनाया जाता है?
A. 2 से 8 अक्टूबर
B. 1 से 6 अक्टूबर
C. 5 से 12 अक्टूबर
D. 7 से 13 अक्टूबर
Correct Answer :- A. 2 से 8 अक्टूबर
Main Point :- हर साल भारत में वनस्पति और जीवो की रक्षा और संरक्षण के उद्देश्य से 2 से 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह 2021 की विषय -वन और आजीविका- लोगों और घर को बनाए रखना रखा गया है। वर्ष 2021 में राष्ट्रीय वन्यजीव सप्ताह का 67वां संस्करण मनाया गया। पहली बार वर्ष 1955 में वन्यजीव दिवस मनाया गया था जिसके बाद वर्ष 1957 में वन्य जीव सप्ताह के रूप में इसे फैलाया किया गया ।
Question:2- फिजियोलॉजी नोबेल पुरस्कार वर्ष 2021 में किसे दिया गया?
A. डेविड जूलियस
B. अर्डेम पटपौटियन
C. ऑप्शन ए और बी
D. विल्दोस्ती वैलन
Correct Answer :-A. डेविड जूलियस
Main Point :- तापमान और स्पर्श के लिए रिसेप्टर्स की उनकी खोजों के लिए डेविड जूलियस और अर्डेम पटपौटियन को फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार 2021 सम्मान से सम्मानित किया गया ।
डेविड जूलियस कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के त्वचा के तंत्रिका अंत के विशेषज्ञ है और अर्डेम पटपौटियन हार्वर्ड हयूजेस मेडिकल इंस्टिट्यूट में दबाव एवं संवेदनशील कोशिकाओं के अध्ययन के विशेषज्ञ हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता को 10 मिलियन स्वीडिश क्रोनर की राशि के साथ स्वर्ण पदक दिया जाता है । यह सम्मान स्वीडिश अविष्कार अल्फ्रेड नोबेल की याद में दिया जाता है ।
Question:3-टीवी श्रृंखला के अभिनेता घनश्याम नायक का निधन कब हुआ है?
A. 3 अक्टूबर
B. 2 अक्टूबर
C. 5 अक्टूबर
D. 4 अक्टूबर
Correct Answer :- D. 4 अक्टूबर
Main Point :- तारक मेहता के उल्टा चश्मा टीवी श्रृंखला के अभिनेता घनश्याम नायक का 4 अक्टूबर को निधन हो गया। घनश्याम नायक को नटटू काका के नाम से जाना जाता था । घनश्याम नायक का कैंसर की बीमारी के कारण निधन हुआ जो कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटवरलाल प्रभाशंकर उंधईवाला उर्फ नट्टू काका की भूमिका निभाते थे। उन्होंने 100 से अधिक गुजराती और हिंदी फिल्मों और लगभग 350 हिंदी टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है।
Question:4- भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बृजेश मिश्रा का निधन कब हुआ है?
A. 30 सितंबर
B. 28 सितंबर
C. 25 सितंबर
D. 23 सितंबर
Correct Answer :- B. 28 सितंबर
Main Point :- भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्रा का 28 सितंबर को 83 वर्ष की आयु में निधन हुआ । बृजेश मिश्रा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रमुख सचिव थे जिनका 29 सितंबर 2021 को 84 बार जन्मदिन भी था । वह नवंबर 1998 में देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त हुए थे जो कि वर्ष 2004 तक इस पद पर बने रहे।
Question:5- किस राज्य के चावल की किस्म वाडा कोलम को जी आई टैग दिया गया है ?
A. राजस्थान
B. महाराष्ट्र
C. गोवा
D. केरल
Correct Answer :- B. महाराष्ट्र
Main Point :- महाराष्ट्र राज्य के पालघर जिले के वाडा तहसील में उगाए जाने वाले चावल की किस्म वाडा कोलम को जीआई टैग दिया गया। संभागीय कृषि संयुक्त निदेशक अंकुश माने ने पीटीआई भाषा को बताया कि वाडा कोलम चावल को जीआई टैग मिला है। वाडा तहसील के 180 गांव के करीब 2500 लोग इस चावल की किस्म की खेती करते हैं जिसकी कीमत घरेलू बाजार में 60 से 70 प्रति किलोग्राम हैं ।
Question:6- भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कौन-सा पदक जीता है?
A. रजत पदक
B. स्वर्ण पदक
C. कांस्य पदक
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- C. कांस्य पदक
Main Point :- भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता । भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने दक्षिण कोरिया की टीम को 0-3 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया ।
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस चैंपियनशिप कतर के दोहा में आयोजित कराई गई है । 1976 के बाद एशियाई चैंपियनशिप में भारत का यह दूसरा पदक है ।
Question:7- किस राज्य ने बोतल बंद पानी पर प्रतिबंध लगाया है?
A. ओडिशा
B. गुजरात
C. सिक्किम
D. उत्तर प्रदेश
Correct Answer :- C. सिक्किम
Main Point :- सिक्किम राज्य में प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ शुरू की गई पहल के तहत बोतलबंद पानी पर प्रतिबंध लगाया। सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस तमांग ने प्लास्टिक बोतल बंद पानी से पर्यावरण प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव के कारण यह फैसला लिया है जिसके बाद लोगों को पीने के पानी के लिए खुद के थरमस या दूसरे साधनों का इस्तेमाल करना होगा ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके ।
राजधानी = गंगतोक
गवर्नर = गंगा प्रसाद
Question:8- किसे उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो का प्रमुख नियुक्त किया गया ?
A. विभूषण सिन्हा
B. रोहित चोपड़ा
C. नरेश देवगन
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- B. रोहित चोपड़ा
Main Point :- अमेरिकी सीनेट ने भारतीय मूल के अमेरिकी वृत्तीय विशेषण के रोहित चोपड़ा को उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो का निर्देशक नियुक्त किया। 29 वर्षीय रोहित चौपड़ा उपभोक्ता वृत्तीय सुरक्षा ब्यूरो के निदेशक पद पर अगले 5 सालों के लिए बने रहेंगे । रोहित को संघीय एजेंसी के इस चुनाव में 50 में से 48 वोट मिले है। रोहित चोपड़ा को उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो के कैथलीन लौरा क्रैनिगर की जगह लेगे ।
Question:9- लीवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब किसने जीता ?
A. विशाल तेजपाल
B. निधि थरूर
C. हरनाज संधु
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- C. हरनाज संधु
Main Point :- पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू ने "मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021" का खिताब अपने नाम किया। हरनाज संधू के साथ-साथ पुणे की रितिका खतनानी ने लीवा मिस डीवा सुपर नैचरल 2021 का खिताब जीता जबकि जयपुर की सोनल कुकरेजा लीवा मिस डीवा की फर्स्ट रनर-अप रहीं। हरनाज पेशे से एक मॉडल है जोकि कई फिल्मों में नजर आ चुकी है जैसे कि यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टागे ! उन्हे इस सम्मान से कृति सेनन ने सम्मानित किया ।
Question:10- अन्तर्राष्ट्रीयअंतरिक्ष सप्ताह दिवस कब मनाया जाता है?
A. 4 से 10 अक्टूबर
B. 6 से 12 अक्टूबर
C. 5 से 11 अक्टूबर
D. 3 से 09 अक्टूबर
Correct Answer :- A. 4 से 10 अक्टूबर
महत्वपूर्ण बाते -: 4 से 10 अक्टूबर तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और मानव स्थिति की बेहतरी की दिशा में उनके योगदान के जश्न के रूप में विश्व अंतरिक्ष सप्ताह दिवस मनाया गया। विश्व अंतरिक्ष दिवस 2021 की थीम Women in space रखी गयी है । सयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 6 दिसंबर 1999 को विश्व अंतरिक्ष सप्ताह दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। विश्व अंतरिक्ष सप्ताह दिवस अक्टूबर 1957 में पहले कृत्रिम उपग्रह स्पूतनिक-I के प्रक्षेपण की याद में मनाया जाता है ।
0 टिप्पणियाँ