Question :6- बच्चों को कोविड का टीका देने वाला भारत का पहला राज्य कौन-सा बना है?
A. बिहार
B. राजस्थान
C. तमिलनाडू
D. पंजाब
Correct Answer :- C. तमिलनाडू
Main Point :- 2 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोविड-19 रोधी टीका देने वाला तमिलनाडु भारत का पहला राज्य बना है। भारत के औषधि महानियंत्रक बोर्ड ने जायडस कैडिला के जायकोव-डी टीके को इतने बड़े स्केल पर मंजूरी देकर कोविड-19 को नियंत्रण करने की पहल शुरू की है ।
गवर्नर = आर एन रवि
राजधानी = चेन्नई
मुख्यमंत्री = एम के स्टेलिन
Question :7- उत्तर प्रदेश के किस शहर में सार्वजनिक परिवहन में रोपवे सेवा शुरू की गई है?
A. वाराणसी
B. मुजफराबाद
C. लखनऊ
D. आगरा
Correct Answer :- A. वाराणसी
Main Point :- उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी शहर में सार्वजनिक परिवहन में रोपवे सेवा का उपयोग करने वाला वाराणसी भारत का पहला शहर बना है। वाराणसी सार्वजनिक परिवहन में रोपवे का उपयोग करने वाला बोलीविया और मेक्सिको सिटी के बाद दुनिया का तीसरा शहर बनेगा । इस रोपवे परियोजना की कुल लागत 424 करोड रुपए बताई गई है। रोपवे सेवा के पायलट चरण के चार स्टेशन 11 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर स्थापित किए जाएंगे इस रोपवे की कुल दूरी 4.2 किलोमीटर होगी जोकि 15 मिनट में तय की जाएगी।
Question :8- हाल ही में पीएम फसल बीमा योजना के सीईओ पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
A. मनीष मोहती
B. रितेश चौहान
C. विनीत गुप्ता
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- B. रितेश चौहान
Main Point :- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संयुक्त सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में रितेश चौहान को नियुक्त किया है। रितेश चौहान का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यकाल कुल 7 वर्षों का होगा जोकि हिमाचल प्रदेश कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। रितेश चौहान पूर्व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार भूटानी की जगह लेंगे अशीष कुमार भूटानी को वर्ष 2008 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया था।
Question :9- हाल ही में कर्नाटक बैंक के गैर कार्यकारी अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
A. वरूण दत्ता
B. महेश नागपाल
C. विनोद दुबे
D:-प्रदीप कुमार पांजा
Correct Answer :- D:-प्रदीप कुमार पांजा
Main Point :- प्रदीप कुमार पांजा को कर्नाटक बैंक के गैर कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।आरबीआई ने अगले 3 वर्षों के लिए प्रदीप कुमार पांजा को कर्नाटक बैंक लिमिटेड का गैर कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदीप कुमार पांजा का कार्यकाल 14 नवंबर से शुरू होगा वह भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के पद से पहले वह स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर के प्रबंध निदेशक रह चुके है ।
Question :10-अन्तर्राष्टीय छात्र दिवस कब मनाया जाता है?
A. 10 अक्टूबर
B. 15 अक्टूबर
C. 12 अक्टूबर
D. 17 अक्टूबर
Correct Answer :- B. 15 अक्टूबर
Main Point :- हर साल 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है। विश्व छात्र दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष में हर साल मनाया जाता है। विश्व छात्र दिवस 2021 का विषय "लोगों, ग्रह, समृद्धि और शांति के लिए सीखना" रखा गया है । संयुक्त राष्ट्र संगठन ने वर्ष 2010 में अब्दुल कलाम के शिक्षा और छात्रों के प्रति किए गए प्रयासों को चिन्हित करने के लिए इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी। एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम था । जिन्हें पदम भूषण, पदम विभूषण, भारत रतन, वीर सावरकर पुरस्कार रामानुजन अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका था।
0 टिप्पणियाँ