सवाल:1- सितम्बर 2021में विश्व ओजोन परत सरक्षण दिवस कब मनाया गया है?
जवाब :- 16 सितम्बर को
सम्पूर्ण जानकारी -: हर साल 16 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है ।
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस 2021 विषय हमारे भोजन और टीकों को ठंडा रखना रखा गया है । संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन परत को नष्ट करने वाले पदार्थ पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने का अधिनियम पारित किया था ।
सवाल:-2 - गोल्डन वीजा सितम्बर 2021 में किस अभिनेता को दिया गया है?
जवाब :-फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर को
सम्पूर्ण जानकारी -: फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर को सितंबर 2021 में दुबई का गोल्डन वीजा प्रदान किया गया । UAE सरकार ने वर्ष 2019 में गोल्डन वीजा की स्थापना की थी ।
इससे पहले दुबई गोल्डन वीजा प्राप्त करने वाले सिने सितारों में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, ममूटी, मोहनलाल और टोविनो थॉमस शामिल हैं।
सवाल:3- पेप्सीको ने उत्तर प्रदेश राज्य में 814 करोड रुपए में फूड प्लांट किस शहर में स्थापित करने की घोषणा की है?
जवाब :- मथुरा में
सम्पूर्ण जानकारी-:
पेप्सिको ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में 814 करोड रुपए की लागत से कोसी कला खाद्य संयंत्र का संचालन शुरू किया है
पेप्सीको का मुख्यालय कहां स्थित है = न्यूयार्क
पेप्सीको के वर्तमान सीईओ कौन है = इंद्रा नोई
पेप्सिको की स्थापना कब की गई थी = वर्ष 1999
सवाल:4- सितम्बर 2021 में कोको कोला इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट कौन बनी है?
जवाब:- सोनाली खन्ना ने
सम्पूर्ण जानकारी -: सोनाली खन्ना को कोको कोला इंडिया और साउथ वेस्ट एशिया के लिए वाइस प्रेसिडेंट और जनरल काउंसिल के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की ।
सोनाली खन्ना पूर्व कोको कोला कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट अंजलि केलोत्रा की जगह लेंगी ।
सवाल:5- मालदीप देश में सितम्बर 2021 में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं ?
जवाब :-वरिष्ठ राजनायिक मुनु महावर को
महत्वपूर्ण बाते -: मालदीप में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में वरिष्ठ राजनायिक मुनु महावर को नियुक्त किया गया इस समय वरिष्ठ राजनायिक मुनु महावरओमान में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यरत हैं ।
मालदीप की राजधानी = माले
मालदीव की मुद्रा =मालदीव रुपये
मालदीव के राष्ट्रपति = अब्राहिम मोहम्मद सोल्हि
सवाल:6- सितम्बर 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज एवर एस किस देश की यात्रा पर गया है ?
जवाब :- एस नीदरलैंड से रॉटरडैम देश की
सम्पूर्ण जानकारी -: सितम्बर 2021 में दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज एवर एस नीदरलैंड से रॉटरडैम देश की यात्रा पर गया ।
एवर एस मालवाहक जहाज की कुल लंबाई 400 मीटर है और चौड़ाई 61.5 मीटर है
यह जहाज एवर गिवन जहाज का शिप है जोकि 6 दिनों के लिए स्वेज नहर में फस गया था ।
सवाल:7- सितम्बर 2021 में किस हवाई अड्डे को CBIC ने सीमा शुल्क आधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया हैं ?
जवाब :- कुशीनगर हवाई अड्डे को
सम्पूर्ण जानकारी -: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा सुरक्षा बोर्ड ने कुशीनगर हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया है।
जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही में आसानी होगी । कुशीनगर हवाई अड्डा कुल 600 एकड़ के क्षेत्र में फैला है जिसे फरवरी में डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने का लाइसेंस दिया था ।
सीबीआइसी के अध्यक्ष = एम अजीत कुमार
सीबीआईसी की स्थापना वर्ष= वर्ष 1964
सवाल:7- सितम्बर 2021 में किस हवाई अड्डे को CBIC ने सीमा शुल्क आधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया हैं ?
जवाब :- कुशीनगर हवाई अड्डे को
सम्पूर्ण जानकारी -: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा सुरक्षा बोर्ड ने कुशीनगर हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया है।
जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही में आसानी होगी । कुशीनगर हवाई अड्डा कुल 600 एकड़ के क्षेत्र में फैला है जिसे फरवरी में डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने का लाइसेंस दिया था ।
सीबीआइसी के अध्यक्ष = एम अजीत कुमार
सीबीआईसी की स्थापना वर्ष= वर्ष 1964
सवाल:8- सितम्बर 2021 में किस कंपनी में डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म इक्विनॉक्स लांच किया है ?
जवाब :-इंफोसिस ने
महत्वपूर्ण बाते -इंफोसिस ने बी2बी और बी2सी खरीदारों के लिए हाइपर-सेगमेंटेड, व्यक्तिगत ओमनीचैनल वाणिज्य अनुभवों को सुरक्षित रूप से वितरित करने में उद्यमों की मदद करने के लिए इंफोसिस इक्विनॉक्स लॉन्च किया ।
इंफोसिस कंपनी की स्थापना वर्ष= वर्ष 1981
इंफोसिस कंपनी के सीईओ = सलिल पारेख
इंफोसिस कंपनी का मुख्यालय = बेंगलुरु
सवाल:9- सितम्बर 2021 में किसने भारत का पहला CO2 कैप्चर करने वाला संयंत्र चालू किया ?
जवाब :- टाटा स्टील ने
महत्वपूर्ण बाते -: टाटा स्टील ने जमशेदपुर वर्क्स में भारत का पहला कार्बन कैप्चर प्लांट स्थापित किया जोकि ब्लास्ट फर्नेस गैस से सीधे निकालता है ।
इस प्लांट का उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन ने किया ।
टाटा स्टील की स्थापना = वर्ष 1960 में
टाटा स्टील के संस्थापक = जमशेदजी टाटा
टाटा स्टील का मुख्यालय = मुंबई
सवाल:10- सितम्बर 2021 में पश्चिम बंगाल राज्य का महाधिवक्ता किसे नियुक्त किया गया हैं?
जवाब :- गोपाल बनर्जी को
सम्पूर्ण जानकारी -: पश्चिम बंगाल राज्य के महाधिवक्ता के रूप में गोपाल बनर्जी को नियुक्त किया गया| पश्चिम बंगाल के पूर्व महाधिवक्ता किशोर दत्त की जगह लेंगे ।
अपने पद से हाल ही में पश्चिम बंगाल राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपा है ।
किशोर दत्त पश्चिम बंगाल का प्रभार संभालने वाले चौथे महाधिवक्ता थे जिन्होंने ममता बनर्जी के शासनकाल के दौरान इस पद से इस्तीफा दिया है ।
0 टिप्पणियाँ