Question:1- भारतीय महिला टीम ने किस देश के साथ अपना पहला गुलाबी गेंद टेस्ट मैच खेला ?
A. रूस
B. जापान
C. ऑस्ट्रेलिया
D. पाकिस्तान
Correct Answer :- C. ऑस्ट्रेलिया
Main Point :- ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंडन में करारा ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पहला गुलाबी गेंद वाला दिन और रात का टेस्ट मैच आयोजित कराया गया । इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व मिताली राज ने किया । ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में सिडनी में महिला एशेज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ पहला गुलाबी गेंद टेस्ट खेला था।
Question:2- किस खेल से सबंधित मैनी पैक्युओ ने संन्यास लेने की घोषणा की ?
A. स्नूकर
B. मुक्केबाजी
C.हॉकी
D. क्रिकेट
Correct Answer :-B. मुक्केबाजी
Main Point :-पूर्व विश्व चैंपियन मैनी पैक्युओ ने पेशेवर मुक्केबाजी से संन्यास लेने की घोषणा की । मैनी ने 16 साल की उम्र में मुक्केबाजी में अपने करियर की शुरुआत की थी । मैंनी ने 26 साल की उम्र तक कुल 72 पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबले जीते । जिसमें उन्होंने पांच अलग-अलग भार वर्गों में लाइन चैंपियनशिप मुक्केबाजी जीती ।
Question:3- आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया ?
A. महेश कावेरी
B. नरेश सरदाना
C. विनोद अग्रवाल
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- C. विनोद अग्रवाल
Main Point:- आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष पद पर विनोद अग्रवाल को नियुक्त किया गया ।
विनोद अग्रवाल आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष निकुंज साघी की जगह लेंगे जिन्होंने 4 सालों के बाद आटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है ।
Question:4- क्रानिकल फ्रॉम द लैंड ऑफ द हैपीअस्ट पीपल ऑन अर्थ पुस्तक को लांच किसने किया है ?
A. वोले शोंयिका
B. जैवरिन जोशो
C. केपे विनस्तोव
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- A. वोले शोंयिका
Main Point :- वोले शोंयिका ने अपनी नई पुस्तक क्रानिकल फ्रॉम द लैंड ऑफ द हैपीअस्ट पीपल ऑन अर्थ लॉन्च की । वोले शोंयिका ने वर्ष 1973 में अपना अंतिम उपन्यास सीजन ऑफ एनोमी लिखा था । वह साहित्य में अफ्रीका का पहला नोबेल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति भी है ।उन्होंने 50 वर्षों के बाद इस नए उपन्यास को लॉन्च किया है उन्होंने उल्लेखनीय नाटक जैसे द जीरो प्लेज द रोड, द लायन एंड द ज्वेल, मैडमेन एंड स्पेशलिस्ट्स और फ्रॉम जिया, विद लव भी बहुत प्रसिद्ध है ।
Question:5- International Day of Older Persons Day कब मनाया जाता है ?
A. 4 अक्टूबर
B. 7 अक्टूबर
C. 1 अक्टूबर
D. 2 अक्टूबर
Correct Answer :- C. 1 अक्टूबर
Main Point :- हर साल 1 अक्टूबर को विश्व स्तर पर वृद्ध व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य बुजुर्गों को प्रभावित करने वाले मुद्दों जैसे कि बुढ़ापा और बड़े दुर्व्यवहार के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समाज में वृद्ध लोगों की मदद के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है । अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 2021 का विषय Digital Equity for all Ages रखा गया है । 14 दिसंबर 1990 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1 अक्टूबर को वृद्ध व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया।
Question:6- वीआ मिस इंडिया 2021 का खिताब किसने जीता ?
A. दिशा करमाकर
B. मेघना दुबे
C. नेहा सौंबती
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- A. दिशा करमाकर
Main Point:- दिशा करमाकर ने वीआ मिस इंडिया 2021 का खिताब जीता । वही स्वस्तिका फर्स्ट रनरअप और मरूनमई सेकंड रनरअप रही । मिसेस की गोल्ड कैटेगरी में मृणालिनी और क्लासिक कैटेगरी मे सुजाता रणसिह ने वीआ मिसेज इडिया 2021 का खिताब जीता ।
वहीं गोल्ड मे कल्पना मल्होत्रा फर्स्ट रनरअप और नेहा अमरावत सेकंड रनर अप रही ।
Question:7- वनडे क्रिकेट मे झूलन गोस्वामी करियर बेस्ट रैंकिंग में किस स्थान पर रही ?
A. दूसरे
B. पहले
C. सातवे
D. पाचवे
Correct Answer :-A. दूसरे
Main Point:- वनडे क्रिकेट मे झूलन गोस्वामी करियर बेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रही । 38 साल की झूलन गोस्वामी ने कुल 600 विकेट पूरे किए हैं । वह इस मुकाम पर पहुंचने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज भी बनी है । वहीं भारतीय कप्तान मिताली राज बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं । वही अगर ऑल राउंडर रैंकिंग में बात की जाए तो झूलन गोस्वामी ने तीन स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में जगह बना ली है ।
Question:8- आई आई एफ एल हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 में शीर्ष स्थान पर कौन रहा ?
A. रतन टाटा
B. गौतम अडानी
C. अनिल अबानी
D. मुकेश अंबानी
Correct Answer :-D. मुकेश अंबानी
Main Point :- आईआईएफएल वेल्थ हुरून इंडिया रिच लिस्ट में लगातार दसवें साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी शीर्ष स्थान पर रहे । वर्ष 2021 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 718000 करोड रूपये है । वही इस सूची में अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी दूसरे स्थान पर रहे जिनकी कुल संपत्ति 505900 करोड रूपये है । वही इस रैकिग में तीसरे स्थान पर शिव नादर 236000 करोड रूपये की सपति के साथ सूची मे शामिल रहे ।
Question:9- यू एस इंडिया बिजनेस काउंसिल ने किसे ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित किया ?
A. गंगन प्रसाद दुबे
B. दमयती कौर
C. शिव नादर
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :-C. शिव नादर
Main Point :- यू एस इंडिया बिजनेस काउंसिल ने पुरस्कार के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक और चेयरमैन एमेरिटस शिव नाडर और ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मल्लिका श्रीनिवासन के चयन की घोषणा की।
इन दोनों शीर्ष कारोबारियों को 6 से 7 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाली वर्ष 2021 में इंडिया आईडियाज समिट में इन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
Question:10- वायकॉम-18 का सीईओ किसे नियुक्त किया गया ?
A. मृदुला रानी
B. पल्लवी सिन्हा
C. नेहा शेखावत
D. ज्योति देशपांडे
Correct Answer :- D. ज्योति देशपांडे
महत्वपूर्ण बाते -: ज्योति देशपांडे को वायकॉम-18 के सीईओ के रूप मे नियुक्त किया गया । ज्योति देशपांडे को भारतीय मीडिया एवं एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में 25 सालों से ज्यादा का अनुभव है जिसके आधार पर उन्हें सीइओ किया गया है । देशपांडे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेडमें मीडिया व एंटरटेनमेंट बिजनेस के चेयरमैन के कार्यालय में मीडिया अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं। इसके पहले वह इरोज इंटरनेशनल में ग्रुप सीईओ व एमडी के तौर पर कार्यरत थीं।
0 टिप्पणियाँ