Question :1-एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?
A. मिथुन वाजपई
B. अरुण कुमार मिश्रा
C गंगन सिह थरूर
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- B. अरुण कुमार मिश्रा
Main Point :- एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया। एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड एक उर्जा सेवा कंपनी है जिसने भारत में ऊर्जा दक्षता बाजार में सबसे पहले प्रवेशर्नर्नध किया था जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 70000 करोड़ रुपए हैं । यह दुनिया भर में घरेलू प्रकाश कार्यक्रम पर कार्य करती है।
मुख्यालय = नई दिल्ली
स्थापना = वर्ष 2009
अध्यक्ष = के श्रीकांत
Question :2-हाल ही में प्रधानमंत्री पीएम मोदी का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
A. कृष्णा दुबे
B. तरूण नाथन
C. अमित खरे
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer:- C. अमित खरे
Main Point :- उच्च शिक्षा सचिव के पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए पूर्व अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया ।
अमित खरे झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी है जिन्होंने 30 सितंबर को उच्च शिक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त ली थी। अमित खरे सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव भी रह चुके हैं वह पीएम नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में अगले 2 वर्षों के लिए नियुक्त किए गए हैं।
Question :3- प्रधानमंत्री कार्यालय में नए संयुक्त सचिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
A. मीरा मोहती
B. गीता रावत
C. कविता मेनन
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- A. मीरा मोहती
Main Point :- प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ के संयुक्त सचिव के पद पर मीरा मोहंती को नियुक्त किया गया है । वही रितेश चौहान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया। मीरा मोहंती हिमाचल प्रदेश कैडर के वर्ष 2005 के भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं जोकि फिलहाल पीएमओ में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
Question :4-हाल ही में अंतरराष्ट्रिय एकदिवसीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला कौन बनी है ?
A. झुलन देवी
B. मिताली राज
C. विरेना जॉनसन
D. एमी हंटर
Correct Answer :- D. एमी हंटर
Main Point :- एमी हंटर एकदिवसीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनी । आयरलैंड की स्कूल गर्ल एमी हंटर ने अपने 16वे जन्मदिन के अवसर पर यह इतिहास रचा। इसी के साथ एमी हंटर में जिंबाब्वे के खिलाफ नाबाद 121 रनों की धमाकेदार पारी खेली । एमी ने भारत की मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ा है । मिताली राज ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल की उम्र में शतकीय पारी खेली थी जिसमें उन्होंने कुल 114 रन बनाए।
Question :5- विश्व में पहला स्वचालित चालक रहित ट्रेन का अनावरण किस देश ने किया है?
A. जर्मनी
B. जापान
C. चीन
D. रूस
Correct Answer :- A. जर्मनी
Main Point :- जर्मनी देश ने दुनिया की पहली स्वचालित और चालक रहित ट्रेन का अनावरण किया। जिसे जर्मन रेल ऑपरेटर, ड्यूश बहन और औद्योगिक समूह, सीमेंस ने बनाया है। इस सेल्फ ड्राइविंग ट्रेन को हैम्बर्ग शहर में लांच किया गया है । जोकि हैम्बर्ग की तीव्र शहरी रेल प्रणाली के 60 मिलियन यूरो के आधुनिकीकरण का हिस्सा है।
राजधानी = बर्लिन
मुद्रा= यूरो
Question :6- हाल ही मे उर्वरक प्रमुख कंपनी इफको के अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह नकई का निधन कब हुआ?
A. 12 अक्टूबर
B. 11 अक्टूबर
C. 14 अक्टूबर
D. 10 अक्टूबर
Correct Answer :- B. 11 अक्टूबर
Main Point :- उर्वरक प्रमुख कंपनी इफको के अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई का 11 अक्टूबर को निधन हुआ। 87 वर्ष के थे। नकई एक प्रख्यात किसान सहकारिता थे।जिन्होंने पिछले 3 दशकों से भारतीय सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान की थी ।
इफको का मुख्यालय = नई दिल्ली
इफको की स्थापना वर्ष = वर्ष 1967
Question :7- भारत-पे के बोर्ड चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
A. रजनीश कुमार
B. दिवेश कोविद
C. घन्शयाम दुबे
D. इनमे से कोई नही
MainPoint :- भारतपे ने भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार को अपने बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है। भारतपे के अध्यक्ष के रूप में वह कॉर्पोरेट प्रशासन पर प्रबंधन को सलाह देना, नियामक मामलों पर बोर्ड और अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना और अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीति तैयार करने में वह अपना योगदान देंगे ।
भारत-पे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है = अशनीर ग्रोवर
भारत-पे का मुख्यालय = नई दिल्ली
भारत-पे की स्थापना वर्ष = वर्ष 2018
Question :8--विश्व आपदा न्यूनीकरण दिवस कब मनाया जाता है?
A. 6 अक्टूबर
B. 10 अक्टूबर
C. 13 अक्टूबर
D. 11अक्टूबर
Correct Answer :- C. 13 अक्टूबर
Main Point:- संयुक्त राष्ट्र के द्वारा अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस 13 अक्टूबर को मनाया गया । यह दिवस वर्ष 1989 से प्रति वर्ष 13 अक्टूबर को जोखिम जागरूकता और आपदा में कमी की वैश्विक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस 2021 का विषय विकासशील देशों के लिए उनके आपदा जोखिम और आपदा नुकसान को कम करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग रखा गया है ।
इसको मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के लोग और समुदाय आपदाओं के प्रति अपने जोखिम को कम कर रहे हैं और उनके सामने आने वाले जोखिमों पर लगाम लगाने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं ।
Question :9- इंडियन स्पेस एजेंसी का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
A. जंयत पाटील
B. डिम्पल चतुर्वेदी
C. विप्लव सेन
D. इनमे से कोई नही
Correct Answer :- A. जंयत पाटील
Main Point :- इंडियन स्पेस एजेंसी का अध्यक्ष जयंत पाटील को नियुक्त किया गया । जोकि एलएनटी-एनएक्सटी रक्षा के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। 12 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंतरिक्ष संघ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्थापना की । इसके पहले उपाध्यक्ष के रूप में भारती एयरटेल के मुख्य नियामक अधिकारी राहुल वत्स को नियुक्त किया गया। जबकि महानिदेशक के पद पर लेफ्टिनेंट जनरल के ए के भट्ट को नियुक्त किया गया है ।
Question :10-हाल ही मे किस राज्य ने नौकरी ना करने वाली माताओं के लिए "आमा योजना" लॉन्च की है?
A. बिहार
B. ओडिशा
C. राजस्थान
D. सिक्किम
Main Point :- सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने राज्य में नौकरी ना करने वाली माताओं के कल्याण हेतु आमा योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत लाभार्थी मां को उनके और उनके बच्चों के कल्याण के लिए सालाना ₹20000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना का उद्देश्य लोगों में बचत की आदत को बढ़ावा देना है ।
सिक्किम की राजधानी= गंगटोक
सिक्किम के गवर्नर = गंगा प्रसाद
सिक्किम के मुख्यमंत्री = प्रेम सिंह तमांग
0 टिप्पणियाँ