Qst1:- प्राइम वॉलीबाल लींग औपचारिक रूप से कहां लांच की गई ?
A. हैदराबाद
B. जयपुर
C. पटना
D. मुम्बई
Ans:- हैदराबाद
Main topic -: प्राइम वॉलीबाल लींग औपचारिक रूप से हैदराबाद मे लांच की गई । पीवी रमना ने इस गेम को एक दूसरे स्तर पर ले जाने के लिए इस प्रतियोगिता को शुरू किया है । प्राइम वॉलीबॉल एक देश में फ्रेंचाइजी आधारित स्पोर्ट्स लीग के पारंपरिक मॉडल है ।
तेलंगाना की राजधानी = हैदराबाद
तेलंगाना के गवर्नर = तमिलिसाई सौंदराराजन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री = के चंद्रशेखर राव
Qst:2- नॉर्वे शतरंज ओपन 2021 का खिताब किसने जीता?
A. डी गुकेश
B. आर महेश
C. एस विनीत
D. इनमे से कोई नही है?
Ans:- डी गुकेश
Main topic -: नॉर्वे शतरंज ओपन 2021 का खिताब डी गुकेश जीता । इसके साथ ही कुलीन मेल्टवाटर्स चैंपियंस चेस टूर के लिए एक 'वाइल्ड कार्ड' भी जीता ।
उन्होंने प्रज्ञानानंद के खिलाफ महत्वपूर्ण बैटल सहित सभी चार राउंड जीते । जिसके तहत उन्हे उपहार स्वरूप $15000 की राशि भी दी गई है ।
Qst3. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड की अध्यक्ष कौन बनी ?
A. सोलकी सिन्हा
B. विनीता सिह महिपाल
C. नीरवी जैसवाल
D. अलका नागिया अरोड़ा
Ans. अलका नागिया अरोड़ा
Main topic -: राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं सह प्रबंधक निर्देशक के रूप में अलका नागिया अरोड़ा को नियुक्त किया गया ।
जोकि वर्तमान में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में सचिव संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं जो 14 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार संभाली है।
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड स्थापित वर्ष - 1955
Qst:4- सितम्बर 2021 में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया?
A. पंजाब
B. ओडिशा
C. गुजरात
D.राजस्थान
Ans. पंजाब
Main topic -: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया । कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चल रहे उनके विवाद के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है ।
अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देते हुए भी बताया कि कांग्रेस अलाकमान संगठन है जोकि जिसे चाहे जब चाहे मुख्यमंत्री बना सकती हैं । उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से तीसरी बार मुलाकात के बाद यह औपचारिक फैसला लिया है ।
गवर्नर = बनवारीलाल पुरोहित
राजधानी= चंडीगढ़
Qst:5- संयुक्त राष्ट्र ने किसे सतत विकास लक्ष्यों का एडवोकेट नियुक्त किया ?
A. कैलाश सत्यार्थी
B. मिथलेश वर्मा
C. नीरज चौरसिया
D. इनमे से कोई नही
Main topic -:नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए गए कैलाश सत्यार्थी को संयुक्त राष्ट्र ने सतत विकास लक्ष्यों का एडवोकेट नियुक्त किया ।
एसडीजी एडवोकेट के रूप में सत्यार्थी संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्य को सन 2030 तक हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने अपने जीवन काल में बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने बच्चों को स्वतंत्र स्वस्थ शिक्षित और शिक्षित जीवन जीने के प्राकृतिक अधिकारों को हासिल करने में अपना अहम योगदान दिया था ।
Qst:6-IPI ने किस न्यूज एजेसी को "फ्री मीडिया पायनियर अवार्ड 2021" दिया ?
A. टाइम्स ऑफ इंडिया
B. द हिंदू
C. वायर
D. इनमे से कोई नही
Main topic -: इंटरनेशनल प्रेस इंस्टिट्यूट में न्यूज़ एजेंसी 2000 को फ्री मीडिया पायनियर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया ।
जिसे भारत में डिजिटल न्यूज़ क्रांति के अगुआ और स्वतंत्र, उच्च गुणवत्ता वाली पत्रकारिता के एक साहसी रक्षक’ की भूमिका निभाने के लिए साल 2021 का यह सम्मान दिया गया है ।
द वायर के कर्मचारियों की आलोचनात्मक रिपोर्टिंग और प्रेस की स्वतंत्रता में बेहतरीन काम और बिना किसी राजनीतिक दबाव के खिलाफ काम करने की भी इंटरनेशनल प्रेस इंस्टिट्यूट ने सराहना की है ।
Qst:7- वैश्विक वेलनेस ब्रांड "हांइपरिस" के ब्रांड अबेसंडर कौन बने ?
A. विराट कोहली
B. महेन्द्र सिह धोनी
C. रोहित शर्मा
D. के एल राहुल
Ans. विराट कोहली
Main topic -: प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को वैश्विक वेलनेस ब्रांड "हांइपरिस" का ब्रांडअबेसंडर बनाया गया ।
इसी के साथ विराट कोहली वैश्विक एथलीट निवेशकों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने हांइपरिस कपनी का प्रचार प्रसार किया था ।
जिनमें फुटबॉल स्टार एर्लिंग हैलैंड, ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका, सुपर बाउल एमवीपी पैट्रिक महोम्स, एनबीए स्टार जा मोरेंट और पीजीए टूर चैंपियन रिकी फाउलर शामिल हैं।
Qst:8-किस राज्य की सिराराखोंग मिर्च और तामेंगलोंग संतरे को GI टैग दिया गया ?
A. ओडिशा़
B. राजस्थान
C. गुजरात
D. मणिपुर
Main topic -: मणिपुर राज्य की सिराराखोंग मिर्च जिसे हाथी मिर्च के नाम से भी जाना जाता है और तामेंगलोंग संतरे को GI टैग दिया गया ।
यह मणिपुर राज्य में बड़े पैमाने पर लगाई जाती हैं जोकि मणिपुर राज्य की काफी लोकप्रिय किस्मों में से एक है जिसे मणिपुर के बड़े त्योहारों में अभिनय हिस्सा माना जाता है ।
राजधानी = इंफाल
मुख्यमंत्री = एंन वीरेंद्र सिंह
Qst:9- इंटरनेशनल सिविल एवियशन ऑर्गेनाइजेशन का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
A. सौबती सिम्रा
B. मेघन सैफीरियो
C. शेफाली जुनेजा
D. इनमे से कोई नही
Ans. शेफाली जुनेजा
Main topic :-शैफाली जुनेजा को इंटरनेशनल सिविल एवियशन ऑर्गेनाइजेशन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
उन्हें तीन साल की अवधि के लिए आईसीएओ, मॉन्ट्रियल, कनाडा में भारत के प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया गया है।
वह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक शेखर की जगह लेंगी जुनेजा भारतीय राजस्व सेवा के 1992 बैच के अधिकारी हैं। वर्तमान में, वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं।
Qst:10- सितम्बर 2021 में अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस कब मनाया गया ?
A. 18 सितंबर
B. 12 सितंबर
C. 15 सितंबर
D. 14 सितम्बर
Ans. 18 सितंबर
Main topic -: सितंबर के तीसरे शनिवार को प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस मनाया जाता है । वर्ष 2021 में 18 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस मनाया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 2021 का विषय 'कचरा बिन कर रखें| और समुद्र में न डाले, रखा गया है ।
तटीय सफाई दिवस की स्थापना ओशन कंजरवेंसी द्वारा की गई थी पहला अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस 1986 में मनाया गया
0 टिप्पणियाँ